- Advertisement -
कुल्लू। मणिकर्ण में शांगना पुल के पास एक गाड़ी पार्वती नदी में गिर गई है। यह गाड़ी पंजाब की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इनमें एक घायल को कुल्लू व दो को मणिकर्ण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि एक लापता है। वहीं एक की मौके पर मौत हो गई है। पर्यटक जालंधर के बताए जा रहे हैं, जोकि मणिकर्ण घूमने के लिए आए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लापता की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पंजाब की गाड़ी पैरापिट तोड़ते हुए पार्वती नदी में जा गिरी। गाड़ी के नदी में गिरते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इसमें से तीन लोग घायल हुए हैं व एक की मौत हुई है व एक लापता है। मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और लापता की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : बंदला धार के जंगल में मिला Hospital से लापता व्यक्ति का शव
- Advertisement -