- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian district) के पीर की गली (Peer Ki Gali) के पास एक छात्रों से भरे एक वाहन के गहरी खाई (deep gorge) में गिरने से नौ छात्राओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दुर्घटना में 7 लोगों के घायल (injured) होने की खबर है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। बचाव अभियान जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में छात्रों से भरा एक ट्रेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। अतिरिक्त उपायुक्त शोपियां मोहम्मद सलीम मलिक ने 11 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि की और सात अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी दी, जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया था।वहीं पुलिस द्वारा घटना होने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
- Advertisement -