- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल में सड़क हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। यहां के बाता पुल के समीप एक गाड़ी ने सड़क पर चल रहे मानसिक रोगी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
मानसिक रोगी को हादसे में काफी चोटें आई हैं, जिसे एंबुलेंस की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि, अभी घायल की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस घायल मानसिक रोगी की पहचान का पता लगा रही है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Advertisement -