- Advertisement -
नई दिल्ली। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी (Technology) में विस्तार हो रहा है वैसे ही हमें उसके अंजाम भी भुगतने पड़ रहे हैं। ट्राफिक जाम (Traffic Jam) में तो आप भी कभी न कभी फंसे होंगे जाम ज्यादा से ज्यादा 1 या 2 दिन तक रह सकता है। लेकिन जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वहां पिछले 73 साल से आज भी गाड़ियां जाम में फंसी हैं। आज दिन तक यहां से एक भी गाड़ी बाहर नहीं निकल पाई है।
मामला बेल्जियम (Belgium) का है जहां पर ये जाम लगा हुआ है। दरअसल, साल 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध (second World War) में अमेरिकी सैनिकों को अपनी कारों को जंगल में ही छोड़ना पड़ा था। इस युद्ध के बाद आर्थिक तंगी के कारण अपनी कार लेने फिर आया ही नहीं। यहां पर आज भी लगभग 500 से ज्यादा कारे फंसी हुई है। इसलिए ये दृश्य देखने में किसी ट्रैफिक जाम जैसे ही लगता है।
- Advertisement -