- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)के काफिले में शामिल गाड़ियां आज आपस में ही टकरा गई। हादसे में गाड़ियां (Vehicles) क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रियंका यूपी के रामपुर (Rampur) जा रही थीं, रास्ते में हापुड रोड़ पर उनके काफिले की गाड़ियां आपस में ही (Collided)टकरा गई। बताया जाता है कि प्रियंका ब्रजघाट पुल के पास किसी काम से रूकी थीं, इसी दौरान पीछे से आ रही काफिले में शामिल गाड़ियां टकरा गई।
प्रियंका 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade)के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिवार से मिलने के लिए ही रामपुर के लिए निकली हुई हैं। दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान 27 साल के नवरीत सिंह का ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गई थी। नवरीत सिंह (Navrita Singh)आस्ट्रेलिया में पढ़ाई पूरी कर हाल ही में भारत लौटे थे। भारत लौटने के बाद वह दिल्ली की सीमाओं में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल हो गए थे। इसी दौरान ट्रैक्टर परेड हादसे में उनकी मौत हो गई।
- Advertisement -