- Advertisement -
मंडी। बारिश के थोड़ा थमते ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे( Chandigarh-Manali NH) को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। पंडोह से लेकर औट तक पुलिस की निगरानी में सारे वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है। बता दें कि सुबह के समय मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर हणोगी से लेकर औट तक जगह-जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे जिस कारण पुलिस( Police) ने मंडी के पास ट्रैफिक को वाया कटौला डायवर्ट कर दिया था। हालांकि अभी भी खतरा बना हुआ है लेकिन जो यात्री और वाहन यहां फंसे हुए हैं उन्हें धीरे-धीरे करके पुलिस की निगरानी में क्रॉस करवाया जा रहा है।
औट थाना प्रभारी ललित महंत सहित सारी फोर्स सुबह 6 बजे से हाईवे पर मौजूद है और ट्रैफिक बहाली के कार्य में जुटी हुई है। जाम में फंसे सभी वाहनों को क्रास करवाया जा चुका है और इसके अलावा जो भी वाहन यहां से आ रहे हैं उन्हें डेंजर प्वाईंट्स पर पुलिस की निगरानी में ही क्रॉस करवाया जा रहा है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि हाईवे को ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन यात्रियों से निवेदन है कि वह कुल्लू-मनाली की तरफ जाते वक्त मंडी से वाया कटौला होकर ही जाएं। मेन हाईवे पर पत्थरों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है और इस कारण कोई अनहोनी हो सकती है। वहीं एसपी मंडी ने लोगों ने अति आवश्यक होने पर ही इस रोड पर यात्रा करने का निवेदन भी किया है।
- Advertisement -