- Advertisement -
Venkaiah Naidu CJI Dipak Misra: नई दिल्ली। राज्यसभा चेयरमैन Venkaiah Naidu ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस Dipak Misra के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। कांग्रेस की अगुवाई में 7 विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति के सामने ये प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन कानूनी सलाह के बाद Venkaiah Naidu ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि महाभियोग के प्रस्ताव के बाद से ही सभी की नज़रें Venkaiah Naidu पर टिकी थीं। उन्होंने इसको लेकर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल सहित संविधानविदों और कानूनी विशेषज्ञों के साथ प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने के बाद ये फैसला लिया। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार Venkaiah Naidu ने याचिका को स्वीकारने अथवा ठुकराने को लेकर संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, पूर्व विधि सचिव पीके मल्होत्रा सहित अन्य विशेषज्ञों से कानूनी राय ली।
- Advertisement -