- Advertisement -
सोलन। वेंकटेश्वर विद्यापीठ संस्थान की छात्रा सुनैना ने बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 350 अंक में से 278 नंबर लेकर एचपीयू में टॉप किया है, जिसके चलते संस्थान में खुशी की लहर देखी जा रही है। आपको बता दें की पिछले कल बीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा प्रथम वर्ष में कुनिहार के बड़लग गांव की रहने वाली छात्रा सुनैना ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। सुनैना का अध्यापिका बनने का सपना है, जिसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत कर रही थी।
यही कारण है कि आज वह अपने लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी है। प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल होने पर वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। आज संस्थान पहुंचने पर प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों ने भी सुनैना को बधाई और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
मीडिया से बातचीत के दौरान सुनैना ने कहा कि देश में जितने भी बड़े अधिकारी और कर्मचारी हैं, वह सभी अध्यापकों की बदौलत ही अपने मुकाम पर पहुंचे कर देश की सेवा कर रहे हैं। यही कारण है की वह भी अध्यापिका बनना चाहती है और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहती हैं, ताकि जिस भी विद्यार्थी को वह पढ़ाएं वह भी देश का नाम रोशन और देश की आर्थिकी को सुदृढ़ बना सके।
वेंकटेश्वर विद्यापीठ की प्रधानाचार्य रंजना आंनद ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुनैना को बधाई देते हुए बताया कि संस्थान के सभी अध्यापकों सहित विद्यार्थियों में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने बताया की विद्याथियों का सर्वांगीण विकास करना ही संस्थान का मुख्य लक्ष्य है।
- Advertisement -