-
Advertisement
कंगना रनौत अब काफी बदल चुकी हैं बोले अनुराग- उनसे निपटना मुश्किल
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘हड्डी’ में विलेन का किरदार निभाने वाले अनुराग कश्यप (Actor Director Anurag Kashyap) का कहना है कि जो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पहले कभी उनकी दोस्त हुआ करती थी, उनका हौसला बढ़ाती थीं, अब वे बहुत बदल गई हैं। उन्होंने कहा कि कंगना के साथ डील करना अब काफी मुश्किल है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘हड्डी’ में अनुराग ने विलेन का किरदार निभाया है तो वहीं जीशान ने नवाजुद्दीन के लव इंट्रेस्ट का। जीशान और कंगना साथ में तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु 2 और मणिकर्णिका में काम कर चुके हैं। हाल में जीशान ने कहा, एक समय था जब एक अभिनेत्री के तौर पर कंगना का जलवा था। अनुराग ने इस पर कहा, ‘कंगना शानदार एक्टर हैं। जब काम की बात आती है तो वह बहुत ईमानदार होती हैं, उनके साथ अन्य समस्याएं भी होती हैं। हालांकि, जब उनके टैलेंट की बात आती है, तो कोई भी उनसे यह नहीं छीन सकता। एक अभिनेता के रूप में, एक ईमानदार आलोचक के रूप में भी, उनके अंदर क्या है, लेकिन हां, उनसे निपटना बहुत मुश्किल है।’
बदल चुकी हैं कंगना
वहीं कुछ समय पहले अनुराग ने कंगना को लेकर ट्वीट किए थे और कहा था कि वह नई कंगना को नहीं जानते हैं। अनुराग ने बताया था कि कैसे कंगना पिछले कुछ समय में बदल (Changed A Lot) गई हैं। उन्होंने लिखा था, कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म पर आके मेरा हौसला बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। उनका वो डरावना इंटरव्यू देखा जो मणिकर्णिका (Manikarnika) की रिलीज के बिल्कुल बाद का है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ आप ही हमें बचा सकती हो बहन। आप ही मणिकर्णिका हो। अपने साथ 4-5 लोगों के साथ जाओ और चाइना से लड़ो। दिखा दो उन्हें कि जब तक आप इंडिया को बचा रही हो, तब तक यहां किसी को कोई चिंता नहीं है। जाओ हमारी शेरनी।’
यह भी पढ़े:नागपुर मेट्रो में युवक ने रिक्रिएट किया शाहरुख की जवान का सीन