-
Advertisement
‘भारत को उसके घर में हराना सबसे मुश्किल’, बोले शोएब अख्तर
नई दिल्ली। पाकिस्तान इस साल वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) शुरू होने से पहले ही डरा हुआ है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का कहना है कि भारत को उसके घर में हराना सबसे मुश्किल काम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर (Bowling Allrounder) की कमी खल रही है। हालांकि, पाकिस्तानी खिलाड़ी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पसंदीदा टीम में से एक के रूप में मैदान में उतरेंगे।
स्टार स्पोर्ट्स के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शोएब अख्तर ने कहा कि गेंदबाजी में अपनी ताकत के अलावा पाकिस्तान अपनी बल्लेबाजी में एक बहुत ही व्यवस्थित टीम (Well Disciplined Team) की तरह दिखता है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खल रही है। पाकिस्तान भारत में पसंदीदा के रूप में उतरेगा। ईमानदारी से कहूं तो एशिया कप में भी वे पसंदीदा में से एक हैं।”
यह भी पढ़े:Asia Cup 2023: बारिश में धुला भारत-पाक मैच तो होगा रिजर्व डे
शानदार पेस बैटरी और दमदार स्पिनर
उन्होंने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान उपमहाद्वीप में खेलने वाली दो टीमें हैं, भारत को भारत में हराना सबसे असंभव बात होने वाली है, लेकिन उपमहाद्वीप में भारत में पाकिस्तान को हराना लगभग असंभव बात होने वाली है, क्योंकि दोनों टीमों के पास पेस अटैक दमदार है। वास्तव में एक के पास शानदार पेस बैटरी (Nice Pace Battery) है, स्पिनर भी अच्छे हैं और दोनों टीमों में आत्मविश्वास है।” दोनों के बीच कल एशिया कप में सुपर 4 का मैच है।
बोले- सुलझी हुई टीम है पाकिस्तान
शोएब का मानना है, “पाकिस्तान के पास जो बल्लेबाजी इकाई है, पहले वह नाजुक दिखती थी, लेकिन अब…वे एक बहुत ही सुलझी हुई टीम की तरह दिखते हैं। ऐसा लगता है कि जैसे वे बल्लेबाजी कर सकते हैं और स्कोर का पीछा भी कर सकते हैं। वे इतनी आसानी से मैच से बाहर नहीं निकलेंगे। वे स्कोर का पीछा करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी टीम है।”