- Advertisement -
विश्व हिंदू परिषद ने ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को धमकी दी है। परिषद ने कहा है कि उसने रानी पद्मिनी के चरित्र को ‘गलत तरीके से दिखाए जाने’ के प्रयास को गंभीरता से लिया है। यदि फिल्म में ऐसा कुछ भी हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। परिषद की महिला शाखा मातृशक्ति की प्रमुख मीनाक्षी ताई पेशवे और दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका माला रावल ने कहा है, ‘इतिहास के नाम पर धंधा करने वाले कुछ विदेशी व वामपंथी तथा कथित इतिहासकारों की ओर से राजस्थान की गौरवशाली राजपूत परंपरा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुंबई। जयपुर में पद्मावती के सेट पर बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ बदसुलूकी के खिलाफ बॉलीवुड ने काफी रोष जाहिर किया, फिल्म ‘पद्मावती’ में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर जमकर उत्पात मचाया था। इस हमले को लेकर पूरा बॉलीवुड भंसाली के समर्थन में खड़ा दिखाई दे रहा है, बॉलीवुड के तमाम दिग्गज एक्टर-एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स ने भंसाली के समर्थन में आवाजा बुलंद की है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसके खिलाफ विरोध किया है, सुशांत सिंह राजपूत ने अपना सरनेम ड्रॉप कर दिया है। जी हां, सुशांत सिंह राजपूत ने फिलहाल के लिए अपने नाम से सिंह और राजपूत हटा दिया है, क्योंकि पद्मावती का विरोध करने वाले खुद इसी सरनेम को अपनी आन-बान और शान मानते हैं। सुशांत ने अपने ट्वीटर एकाउंट का नाम सिर्फ सुशांत कर दिया है। सुशांत ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा “जब तक हम अपने सरनेम से ग्रस्त रहेंगे तब तक हमें ये सब भुगतना पड़ेगा। अगर आप उतने हिम्मतीं हैं, तो अपने पहले नाम को ही अपनी पहचान बनाएं”
- Advertisement -