-
Advertisement
Himachal : शिमला के व्यक्ति ने ऑनलाइन ड्रोन कैमरा खरीदने के चक्कर में गवाएं 1.64 लाख
शिमला। हिमाचल में ऑनलाइन ड्रोन कैमरा (Online Drone Camera) खरीदने के चक्कर में एक व्यक्ति डेढ़ लाख से भी ज्यादा की ठगी (Fraud) का शिकार हुआ है। मामला राजधानी शिमला (Shimla) के तहत छोटा शिमला थाना क्षेत्र का है। यहां पंथाघाटी निवासी एक व्यक्ति के साथ शातिरों ने 1.64 लाख की ठगी की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दीपक ने ऑनलाइन ड्रोन कैमरा देखा और खरीदने के लिए संपर्क किया। ड्रोन कैमरा खरीदने के लिए पहले शातिरों ने उसे बातचीत कर उसे झांसे में ले लिया।
यह भी पढ़ें: Himachal:जाली प्रमाण पत्र पर हासिल की थी बेलदार की नौकरी अदालत ने सुनाया कठोर कारावास
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई की कमला डोस नाम की एक महिला ने ड्रोन कैमरे की एड को पोस्ट किया था, जिससे पीड़ित दीपक ने फोन कर संपर्क किया। इसके बाद जब बात हुई तो दीपक ने सौदा पक्का किया और आरोपी महिला के चेन्नई (Chennai) के अशोक नगर स्थित एक्सिज बैंक के खाते में 1.64 लाख रुपए डाल दिए। दीपक का कहना है कि इसके बाद आरोपी महिला ने ड्रोन कैमरा नहीं भेजा और अब उसका मोबाइल बंद आ रहा है। दीपक के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। एसपी शिमला मोहित चावला ने गुरुवार को बताया कि छोटा शिमला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।