-
Advertisement
#Shimla: Online शापिंग के बाद गिफ्ट का लालच देकर Doctor से 2.15 लाख की ठगी
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक डॉक्टर (Doctor) ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो गया। शातिरों ने ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) के बाद गिफ्ट देने के बहाने डॉक्टर से 2.15 लाख रुपए ठग लिए। शातिरों ने खुद को अमेजन कंपनी का प्रतिनिधि बताकर डॉक्टर को झांसे में लेकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत डॉक्टर ने सदर थाना में की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में शिकायतकर्ता डॉक्टर ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने फोन कर उन्हें बताया कि वह अमेजन कंपनी का प्रतिनिधि बोल रहा है और ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कंपनी की तरफ से निशुल्क गिफ्ट (Gift) दिया जाएगा। गिफ्ट हासिल करने के लिए उन्हें पहले 9,772 रुपये का भुगतान करना होगा। गिफ्ट मिलने पर यह रकम रिफंड हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: #Kullu: महिला से 2 लाख 73 हजार की #Online ठगी का मुख्य सरगना #WestBengal से गिरफ्तार
शातिरों ने अलग-अलग नंबरों से फोन किया और उनके झांसे में आकर शिकायतकर्ता डॉक्टर ने उनके द्वारा बताए गए खाते में दो बार यह रकम पेटीएम (Paytm) द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। डॉक्टर ने बताया कि पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने के कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। शातिरों ने शिकायतकर्ता को झांसे में लेते हुए कहा कि इस रकम को रिफंड करने के लिए वह ओटीपी नंबर उन्हें बताना होगा। जिसके चलते उन्होंने ओटीपी (OTP) शातिरों को दे दिया और उसके तुरंत बाद उनके बैंक खाते में 68,894, 80,012 और 48,996 रुपये की निकासी हो गई। इस तरह उनके खाते से करीब 1.97 लाख रुपये निकल गए। इस तरह ठगों ने डॉक्टर को करीब दो लाख 15 हजार रुपये की चपत लगा दी। खाते से यह रकम निकलने के बाद डॉक्टर को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने सदर थाना शिमला में मामले की शिकायत की। उन्होंने तीन मोबाइल नंबर (Mobile Number) पुलिस के साथ सांझा किए हैं, जिनसे शातिरों ने फोन कर संपर्क साधा था। पुलिस इन नंबरों को खंगाल रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group