- Advertisement -
सुंदरनगर। नाचन विधानसभा क्षेत्र के छात्तर पंचायत (Chattar Panchayat) में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा गंगा राम का मकान उजाड़ने के मामले में पीड़ितों के साथ पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार एवं कार्यकारी एसडीएम सुंदरनगर हरीश शर्मा से मिला। इस मौके पर पंचायत प्रधान मीना देवी संग पंचायत के लोगों ने ग्राम सभा में पीड़ित परिवार को लेकर पारित प्रस्ताव के साथ एक प्रार्थना पत्र भी प्रेषित किया गया। वहीं मामले को लेकर हरीश शर्मा द्वारा त्वरित कार्रवाई के आदेश देने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। पंचायत प्रधान छात्तर मीना देवी ने कहा कि मामले को लेकर पीड़ित परिवार सहित एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार एवं कार्यकारी एसडीएम सुंदरनगर हरीश शर्मा से मिला। उन्होंने कहा कि हरीश शर्मा द्वारा पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है। मीना देवी ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए सीएम जयराम ठाकुर, विधायक सहित प्रशासन का धन्यवाद जताया है।
बीते गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के सब डिविजन धनोटू द्वारा एक बिस्वा भूमि को खाली करवाने के दौरान एक गोशाला व रिहायशी मकान सहित शौचालय उखाड़ दिया था। विभाग की इस कार्रवाई से आहत होकर स्थानीय पंचायत प्रधान, प्रभावित और गांववासियों ने शुक्रवार को सरकार के 2 वर्ष पूरे होने को लेकर शिमला में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया। प्रभावित परिवार पिछले लगभग 40 वर्षों से इस पुश्तैनी मकान में रहता था। विभाग द्वारा अमल में लाई जा रही कार्रवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों व नाचन विधायक से उन्हें कुछ मोहलत देने की गुहार भी लगाते रहे। लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था और विभाग पुलिस की मौजूदगी में गरीबों का आशियाना उजाड़ दिया गया।
- Advertisement -