- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian army) ने एक वीडियो (Video) शेयर किया है जिसमें सैनिक पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा दागे गए मोर्टार गड्ढों (mortar shells) में डालकर नियंत्रित विस्फोट से नष्ट करते दिख रहे हैं। ये मोर्टार जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम के दौरान दागे गए थे। 120 मिलीमीटर आकार के इन मोर्टार शेल में घटनास्थल से सैनिकों के थोड़ी दूर जाते ही इन शेल में विस्फोट होता दिख रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#Poonch: Indian Army destroyed 120 mm live mortar shell near LoC. #JammuAndKashmir @adgpi @DDNewsLive @DDNewsHindi @NorthernComd_IA pic.twitter.com/ueaXCcyCDK
— DD NEWS JAMMU (@ddnews_jammu) October 22, 2019
सेना द्वारा जारी किए गए वीडियो में 120 मिमी प्रत्येक के गोले को दिखाया गया है, सेना के इंजीनियरिंग कॉलम को कंटेनरों में उठाया गया और नियंत्रित विस्फोटों के लिए गड्ढों में रखा गया। जवानों को साइट से दूर जाने के बाद मोर्टार से विस्फोट होते देखा जा सकता है। पाकिस्तान ने सोमवार को पुंछ के क़स्बा और किरनी सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इसके बाद 20 अक्टूबर को सीमा पार से गोलाबारी की गई, जिसमें दो भारतीय सैनिकों और एक नागरिक की मौत हो गई, जिसने भारतीय सेना को नियंत्रण रेखा पर कम से कम चार आतंकी शिविरों और पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर जवाबी हमला करने के लिए प्रेरित किया। जिसमें पीओके में स्थित आतंकी कैंपों को भारी नुकसान पहुंचा।
- Advertisement -