- Advertisement -
नई दिल्ली। ईरान की ओर से इराक में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक के कुछ घंटे बाद ही एक बोइंग प्लेन ईरान में क्रैश (Boeing plane crash) कर गया था जिसमें 176 लोगों की जान गई। इस प्लेन क्रैश पर पहले दिन से ही सवाल उठने शुरू हो गए थे। लोगों के मन में बार-बार ये सवाल उठ रहा था कि क्या ईरान ने खुद गलती से अपने ही यात्रियों को ले जा रहे प्लेन को तो नहीं मार गिराया। इस सब के बीच ईरान के इमाम खुमैनी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही 176 यात्रियों वाले यूक्रेनियाई विमान (Ukrainian aircraft) से एक मिसाइल (Iranian missile) की टक्कर के दावे का एक वीडियो सामने आया है।
We are analyzing this new video supposedly showing a mid-air explosion. By our initial estimation, the video shows an apartment block in western Parand (35.489414, 50.906917), facing northeast. This perspective is directed approximately towards the known trajectory of #PS752. pic.twitter.com/nDvjRIkFU4
— Bellingcat (@bellingcat) January 9, 2020
वीडियो अमेरिका, कनाडा और यूके के बयानों के अनुरूप है जिनमें क्रैश की वजह ईरानी मिसाइल बताई गई थी। हालांकि, ईरान ने ये दावे खारिज कर दिए थे। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को कहा कि इस बात के सबूत मौजूद हैं कि एक यूक्रेनी विमान जो ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, उसे सतह से हवा में मारी जाने वाली मिसाइल से गिराया गया है, हालांकि ये गलती से हुई कार्रवाई भी हो सकती है। इससे पहले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि उन्हें कनाडा के कई स्रोतों से खुफिया जानकारी मिली है ईरान ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से यूक्रेनी विमान को मार गिराया था।
- Advertisement -