- Advertisement -
कराची। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए एक मैच की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लेकर लोगों का दावा है कि टीम से जुड़े खिलाड़ी डगआउट में सरेआम मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते दिखे। इस वजह से पाकिस्तान की खूब किरकिरी हो रही है। इस तस्वीर को खुद पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)ने शेयर किया है। इस तरह से मैच के दौरान मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल को उन्होंने पूर्ण रूप से गलत बताया है।
This is so wrong using mobile phone in dug out…. pic.twitter.com/hU3GLlTjXI
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 21, 2020
बता दें, आईसीसी (ICC)के नियमों के अनुसार ड्रेसिंग रूम और डग आउट में खिलाड़ियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर बैन है। बातचीत के लिए टीम मैनेजमेंट भी सिर्फ वॉकी टॉकी का ही इस्तेमाल कर सकता है।हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई सफाई नहीं दी है। वहीं, टीम के कोच का कहना है कि मैच के दौरान सीईओ तारिक ने फोन इस्तेमाल किया था और इस दौरान वे सिर्फ अपना काम कर रहे थे। यह भी दावा किया जा रहा है कि टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket)में सीईओ और मैनेजर को मोबाइल फोन के इस्तेमाल की मनाही नहीं होती है। इस मुकाबले की बात करें तो कराची ने इसे 10 रन से जीता। कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जिसके जवाब में पेशावर की टीम 191 रन ही बना पाई।
- Advertisement -