- Advertisement -
सुंदरनगर। एचआरटीसी (HRTC) बस में जगह नहीं मिली तो महिला बस के पीछे लटक गई। यह मामला मंडी जिला के उपमंडल बल्ह के दुर्गापुर का है। महिला की इस हरकत का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल (Mobile) कैमरा में कैद कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की धर्मपुर डिपो की बस मंडी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर धर्मपुर विधानसभा (Vidhan Sabha) क्षेत्र के कमलाह के लिए वाया रिवालसर-दुर्गापुर होते हुए निकली। लेकिन बस जब दुर्गापुर के पास सवारियों को उतराने और चढ़ाने के लिए निकली तो बस यात्रियों से खचाखच भर गई। जब एक महिला को बस में जगह नहीं मिली तो महिला जान जोखिम में डाल बस के पीछे लटक गई।
महिला को बस के पीछे लटकता देख महिला की इस हरकत का वीडियो (Video) राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरा (Mobile Camera) में कैद कर लिया। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार इस रूट पर दिवाली का त्योहार करके यात्रियों की संख्या बढ़ी है, जिस कारण महिला ने अपने घर जाने के लिए जान जोखिम में डाल यह कदम उठाया और वह बस के पीछे ही लटक गई। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि त्योहारी सीजन को देख मुख्य रूटों पर अतिरक्त बसें चलाई जाएं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
- Advertisement -