-
Advertisement
पहले नहीं देखा होगा ऐसा जबरदस्त ‘Football Dance’, रवीना टंडन ने शेयर किया Video
फुटबॉल खेलने के तो आपने कई वीडियो देखे होंगे लेकिन इन दिनों फुटबॉल खेलते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। इस वीडियो को रवीना ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, शाबाश लड़को, मैंने पहले कभी ऐसी प्रतिभा नहीं देखी। यह बहुत ही ज्यादा अद्भुत है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि तीन लड़के डांस करते हुए फुटबॉल (Football) खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यह लड़के फुटबॉल खेल रहे हैं और ब्रैकग्राउंड में फिल्म गुलेबागावली से गुलेबा गाना बज रहा है।
यह भी पढ़ें: मिस्र की बैली डांसर को TikTok पर ‘कामोत्तेजक डांस’ पोस्ट करने के लिए हुई 3 साल की जेल
And yes we have talent! This is so amazing! Well done boys! Hope this reaches you all wherever you guys are!♥️😍😘 pic.twitter.com/aOnkHGWQA7
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 25, 2020
इस वीडियो में दिख रहे तीनों लड़के डांस नहीं कर रहे हैं बल्कि इस तीन लड़कों में से एक शख्स प्रदीप रमेश है जिन्होंने फ्रीस्टाइल फुटबॉल में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया है। यह तीनों लड़के फ्रीस्टाइल फुटबॉल खेल रहे हैं। शेयर होने के बाद से यह वीडियो (Video) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 27 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर 31 हजार से अधिक लाइक्स और 750 रिट्वीट आ चुके हैं। इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वीडियो में लुंगी पहनकर जो शख्स फुटबॉल खेल रहा है वह काफी कूल है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, बेहद शानदार वीडियो है।