- Advertisement -
वी कुमार/मंडी। एक बुजुर्ग महिला (Elderly woman) यात्री द्वारा एचआरटीसी के कंडक्टर (HRTC Conductor) के साथ बदतमीजी का वीडियो (Video)जमकर वायरल हो रहा है। कंडक्टर बुजुर्ग महिला से पूछ रहा है कि किराया कौन देगा? इस पर बुजुर्ग महिला जबाव देती है कि किराया तेरा बाप देगा।
जब इस वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो यह मंडी जिला के रिवालसर (Riwalsar in Mandi District) के पास वाले रूट का निकला। एचआरटीसी में बतौर कंडक्टर तैनात बलवंत कुमार ने इस वीडियो को करीब एक सप्ताह पहले बनाया था।
बलवंत कुमार ने बताया कि उक्त बुजुर्ग महिला जब भी बस में बैठती तो किराया नहीं देती थी इसलिए उन्होंने इसका वीडियो बना दिया। वीडियो में महिला ने मजाक-मजाक में जमकर अपनी भड़ास निकाली और गालियां भी दी। महिला यह कहती सुनाई दे रही है कि सड़क निर्माण के लिए उन्होंने अपनी जमीनें दी हैं और तब जाकर यह सड़क बन पाई है। वहीं महिला खुद को इलाके के किसी सरपंच की पत्नी होना भी बता रही है।
बुजुर्ग महिला को इस बात का भी पता था कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है क्योंकि अंत में महिला कंडक्टर को वीडियो बंद करने की बात भी कहती हुई दिखाई दे रही है। बुजुर्ग महिला की बातों पर बस में बैठी अन्य सवारियां जमकर ठहाके मारती हुई सुनाई दे रही हैं।
कंडक्टर बलवंत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video viral) होने के बाद बुजुर्ग महिला ने नियमित किराया देना शुरू कर दिया है। बलवंत ने बताया कि यह वीडियो उन्होंने इसलिए बनाया है ताकि लोगों को इस बात का पता चल सके कि अमूमन कंडक्टर को दोषी ठहराने वाली सवारियां भी खुद गलत होती हैं।
- Advertisement -