-
Advertisement
स्कूटी के साथ टच हो गई युवक की बाइक, लड़की ने सड़क पर पटका फोन
आजकल सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी वीडियो वायरल देखने को मिलती हैं, जिसमें लड़का-लड़की के झगड़े नजर आते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क में एक लड़के पर चिल्लाती हुई नजर आ रही है। मामला उत्तर प्रदेश के इटावा का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:संकरी सड़क पर कार चलाते वक्त लड़की ने किया ऐसा कारनामा, देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पर ऐसा ड्रामा करती है, जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो जाती है। जानकारी के अनुसार, इटावा में एक लड़की अपनी स्कूटी से कहीं जा रही थी। इसी बीच उसके पास से गुजर रहे एक लड़के की बाइक उसकी स्कूटी के साथ टच हो गई। जिसके बाद लड़की को गुस्सा आ गया और उसने युवक का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की दो बार लड़के के मोबाइल को पटकती है। वहीं,
वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना की वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वहीं, स्कूटी चालक मंगल का कहना है कि वह टेंट की दुकान पर काम करता है। उसकी बाइक गलती से लड़की की स्कूटी के साथ टच हुई थी। युवक ने बताया कि बाइक टच होने के बाद उसने लड़की से माफी भी मांगी थी, लेकिन तब भी लड़की ने उसका फोन तोड़ दिया।
https://www.instagram.com/p/CawZ-muDJ5V/
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @__navyug नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है गलती से लड़की के स्कूटी में टच हो गई लड़के की बाइक। फिर लड़की ने गुस्से में लड़के का मोबाइल लेकर सड़क पर पटका। यह वीडियो इटावा का बताया जा रहा है। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।