-
Advertisement

Live Show में गिर गया News Anchor का दांत, देखिए उसने मौके पर क्या किया …
एक न्यूज एंकर की जॉब काफी टफ होती है। इनको हर परिस्थिति में स्क्रीन पर तैयार रहना पड़ता है। कई बार इनके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिससे आम इंसान खबरा जाए कि अब क्या किया जाए लेकिन कैमरे के सामने एंकर को बहुत कुछ सोचना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक युक्रेन की न्यूज एंकर के साथ। एक न्यूज एंकर (News Anchor) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल लाइव शॉ के दौरान न्यूज एंकर मारीचका पडल्को का दांत बाहर गिर गया फिर उसने जो किया वो काबिले तारीफ है।
https://www.instagram.com/p/CCqr6gsJ-1_/
मारीचका पडल्को ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया है साथ ही वह इस घटना का जिक्र करते हुए काफी विस्तारपूर्वक लिखा कि 20 साल के बीच में ऐसा पहली बार मेरे साथ हुआ है। जैसे ही मेरी दांत मुंह के बाहर गिरी मेरे सहयोगी ने कहा कि आह… तुम्हारा दांत गिर गया तभी मैंने हाथ लगाकर उसे नीचे गिरने से बचा लिया। अचानक से दांत गिरा उस दौरान लाइव शो (Live Show) चल रहा था। ऐसे में मुझे शांत रहकर और बिना ओवर रिएक्ट करते हुए न्यूज पढ़ना था फिर मैंने जैसे तैसे पूरे माहौल में खुद को संभाला और न्यूज पढ़ने लगी। इसके पीछे की कहानी काफी साल पुरानी है। आपको बता दूं कि मेरे दांत 10 साल पहले ही टूट गए थे और यह तब हुआ था जब मेरी बेटी अलार्म घड़ी से खेलते-खेलते मेरे मुंह पर मार देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, आप बेहद खास और शानदार है। मैंने आपके जैसी खुबसूरत महिला नहीं देखा। लोग एंकर की काफी तारीफ कर रहे हैं।