- Advertisement -
नई दिल्ली। दिवाली का त्योहार अभी नवंबर में है लेकिन इस दौरान एक पटाखों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग मुंह में लगी हुई सिगरेट की मदद से 11 रॉकेट जलाते हुए नजर आ रहे हैं।
Only a Rajinikant's mad fan can do this ….
Launching Deepawali rockets by lighting them nonstop with the fire in his lit cigarette held between his lips . .
And doing so nonchalantly ….
At this age! pic.twitter.com/OIuUOeM1Kl
— Shivendra K Sinha (@ShivendraKSinh1) August 28, 2018
गौरतलब है कि पटाखे जलाने के लिए कई तरह की सावधानी भरी चेतावनी जारी की जाती है। लेकिन इसके बावजूद लोग इससे बाज नहीं आते हैं और पटाखों के साथ तरह-तरह के खतरनाक स्टंट करते हैं। इस बुजुर्ग शख्स को इस वीडियो में बिना किसी सेफ्टी के एक सिगरेट की मदद से एक नहीं बल्कि 11 रॉकेट जलाते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। कोई इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ नासा को टैग कर रहा है तो कोई इसके साथ स्पेसएक्स को टैग कर रहा है।
- Advertisement -