- Advertisement -
video song : मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म नूर का नया गाना “Move Your Lakk” रिलीज कर दिया गया है। इस पार्टी सॉन्ग को दिलजीत दोसांझ व सोनाक्षी सिन्हा ने मिलकर गाया है और गाने में रैप किया है बादशाह ने। इससे पहले फिल्म का गाना गुलाबी 2.0 रिलीज किया गया था। गुलाबी 2.0 गाना ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं…’ का रिक्रिएटिड वर्जन है। इस गाने को भी पार्टी सॉन्ग की तरह पेश किया गया है।
इस फिल्म में सोनाक्षी एक 20 वर्षीय एक रिपोर्टर आएशा खान की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी आएशा की जिंदगी के आस-पास ही घूमती हुई दिखती है। यह फिल्म सबा इम्तियाज द्वारा लिखे गये उपन्यास ‘कराची, यूआर किलिंग मी’ पर आधारित है। इसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाई देती है, जब सोनाक्षी कहती हैं – मुंबई यू आर किलिंग मी।
Watch Video Song-“Move Your Lakk” :
Watch Video Song-“Gulabi 2.0” :
Watch Noor Trailer :
- Advertisement -