- Advertisement -
कुल्लू। बीजेपी ने अपने जिलाध्यक्षों के पंख कुर्सी पर बैठते ही कतर दिए हैं। जिलाध्यक्ष की कुर्सी पाने वाले न तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट के लिए आवेदन कर पाएंगे और न ही चुनाव लड़ पाएंगे। पार्टी ने उनके लिए ये कड़े नियम तय कर दिए हैं। इस बाबत सीएम जयराम ठाकुर की संगठन के नेताओं से लंबी चर्चा के बाद इस नीति पर सहमति बन पाई है कि जितने भी जिलाध्यक्ष बने है वो संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। इस बात का खुलासा सांसद एवं प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रभारी राम स्वरूप शर्मा ने मौहल रेस्ट हॉउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया। सांसद ने कहा कि अब तक 11 जिलाध्यक्षों के चुनाव सर्वसम्मति से हुए है और 6 जिलाध्यक्षों के चुनाव सप्ताहभर के भीतर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिलाध्यक्षों पर पहला दायित्व पंचायत चुनाव का रहेगा उसके बाद वर्ष -2022 के विधानसभा चुनाव का।
- Advertisement -