- Advertisement -
पालमपुर। हिमाचल प्रदेश में आज पटवारी की लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान कांगड़ा जिले के धीरा में स्थित परीक्षा केंद्र पर हंगामा होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा केंद्र पर स्टाफ ने कुछ अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बांट दिए व उन्होंने परीक्षा शुरू भी कर दी, जबकि अन्यों को प्रश्न पत्र नहीं दिए। जिसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने आंसर शीट भी फाड़ दीं व कुछ अपने साथ लेकर बाहर चले गए। वहीं, सुंदरनगर सिरडा संस्थान परीक्षा केंद्र में प्रसाशन द्वारा किया गया गड़बड़झाला सामने आया है। इस केंद्र पर परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर जारी कर दिया गया। वहीं कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर सेंटर गलत लिख दिए गए। जिसके वजह से अभ्यर्थियों को ख़ासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
- Advertisement -