-
Advertisement
ऑनलाइन गेम में छात्र ने हारी जिंदगी, लाखों का कर्ज लेकर हारा
MP (Madhya Pradesh) के विदिशा से हैरतअंगेज मामला सामने आया है, यहां एक इंजीनियरिंग छात्र ऑनलाइन गेम (Online Game) के चक्कर में अपनी जिंदगी हार गया है। ऑनलाइन गेम खेलने के लिए छात्र (Student) ने कई दफा कर्ज भी लिया था, जब इस बार भी वह हार गया तो उसने फंदा लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। हालांकि कई बार उसके पिता उसे गेम खेलने से मना करते रहे लेकिन वह नहीं माना। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जल्दी अमीर बनने के चक्कर में लुटाए पैसे
पुलिस के अनुसार, अहमदपुर रोड पर एफसीआई गोदाम के पास रहने वाला 20 वर्षीय मनीष नायक पिछले काफी समय से ऑनलाइन गेम खेलता था। वह SATI कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके पिता भी इसी कॉलेज में कार्यरत थे। जल्दी अमीर बनने के चक्कर में उसने कई दफा पैसा लुटा दिए, लेकिन उसे ऑनलाइन गेम की लत लग चुकी थी। इस गेम में फंसकर छात्र लाखों रुपए का कर्ज ले चुका था। पहले भी उसके पिता सुनील नायक ने अपने पुत्र के ऑनलाइन गेम में हार चुके करीब 6 लाख रुपए का कर्ज चुकाया था। इसके बाद भी मनीष इस लत से उबर नहीं पाया और वह अपने माता-पिता के खाते से पैसे निकालकर ऑनलाइन गेम खेलने लगा था लेकिन फिर भी वह जीत ना सका, जिस कारण उसका मानसिक तनाव बढ़ गया और उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
-नेशनल डेस्क