- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की हाल ही में रिलीज फिल्म तुम्हारी सुलु’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अपनी इसी खुशी को सेलिब्रेट करने विद्या अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ लंच डेट पर निकल गईं। दोनों ने साथ में लंच किया और समय बिताया। सिद्धार्थ विद्या का हाथ थामे तस्वीरों में कैद हो गए। एक-दूसरे का हाथ थामे इस कपल का यह अंदाज पहली बार देखने को मिला है। फोटो में दोनों एकसाथ परफेक्ट कपल लग रहे हैं।
विद्या और सिद्धार्थ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एकसाथ आने से बचते हैं। पहली बार ही ऐसा होगा जब ये दोनों साथ में दिखे हैं। यकीनन ही विद्या के चेहरे पर पति के साथ होने की खुशी देखते ही बन रही है। हमेशा साड़ियों में दिखाई देने वाली विद्या ने लंच डेट पर कुछ अलग ट्राई किया। इस बार वह ब्लू कलर के लॉन्ग कुर्ते और प्लाजो के साथ नजर आईं। विद्या की इस ड्रेस की काफी चर्चा हो रही है। लंबे समय बाद उन्हें साड़ी के अलावा किसी और लुक में देखा गया है और इस ड्रेस में वह काफी खूबसूरत भी लग रही हैं।
- Advertisement -