-
Advertisement

दर्शक ने News Reporter की गर्दन पर गांठ देख टेस्ट कराने को कहा; निकला कैंसर
नई दिल्ली। टीवी (TV) पर खबर पढऩे के दौरान एक एंकर (Anchor) की गर्दन पर गांठ देखकर एक दर्शक ने ईमेल करके एंकर को सूचित किया। इस ईमेल का गंभीर संज्ञान लेते हुए एंकर ने अपना टेस्ट करवाया। जो कि कैंसर (Cancer) निकला है। बतौर रिपोर्ट्स अमेरिकी न्यूज़ चैनल डब्ल्यूएफएलए की रिपोर्टर विक्टोरिया प्राइस ने उस दर्शक को धन्यवाद दिया है जिसने उसकी गर्दन पर कैंसर की गांठ देखकर उसे ईमेल कर तुरंत इलाज कराने को कहा। एंकर का नाम डेबोरा नोरविले है।
थायरॉयड कैंसर से जूझ रही है एंकर, आसानी से हो जाएगा इलाज
https://twitter.com/
60 वर्षीय एंकर ने बताया कुछ साल पहले एक दर्शक ने गले की गांठ देखकर इस बारे में अलर्ट किया था, लेकिन उस वक्त कोई समस्या समझ नहीं आई और इसका पता नहीं चला। हाल में जब फिर से टेस्ट किए गए तो कैंसर की जानकारी मिली। अब डॉक्टर ने इसे हटाने के लिए सर्जरी की सलाह दी है। बकौल प्राइस, ‘उसने कहा- मेरी गर्दन पर गांठ देखकर उसे अपनी गांठ याद आई।’ बकौल प्राइस, कोविड-19 की कवरेज करने के बीच वह स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाईं।
यह भी पढ़ें: पहले नहीं देखा होगा ऐसा जबरदस्त ‘Football Dance’, रवीना टंडन ने शेयर किया Video
एंकर ने बताया कि प्रेमी से बात करने के बाद वह डॉक्टर के पास गई। तब तक उसकी गले की ग्रंथियां सूज गई थीं। उसे आशंका हुई कि स्वास्थ्य और खराब हो सकता है। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड का आदेश दिया। तब उसे ताम्पा जनरल अस्पताल जाना पड़ा और टेस्ट करवाने के बाद उसे पता चला कि उसे थायरॉयड कैंसर है। नोरविले ने आगे बताया कि यह अच्छा है कि इसे हटाने के लिए मेरी छोटी सी सर्जरी होगी। इसमें किसी तरह का रेडिएशन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। वहीं, कीमोथैरेपी सेशन भी नहीं होगा।