- Advertisement -
ए सिंह/हमीरपुर। गवर्नमेंट हाई स्कूल (Government High School) भरठियान के हेडमास्टर व मास्टर रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। ये दोनों स्कूल फर्नीचर के एवज में सप्लायर से रिश्वत की मांग कर रहे थे, इनमें हेडमास्टर 21 हजार व मास्टर 85,00 रुपए की डिमांड कर रहे थे।
राजकीय उच्च पाठशाला भरठियान के हेड मास्टर राज कुमार ने हमीरपुर की ही एक फ़र्नीचर फ़र्म से मई माह में स्कूल के लिए क़रीब ढाई लाख रुपए का फ़र्नीचर लिया। इसमें से कुछ राशि का भुगतान फ़र्म को 5 जून तक कर दिया गया। शेष राशि के लिए फ़र्म के मालिक को स्कूल के कई चक्कर काटने पड़े और इस बीच कमीशन की बात सामने आई। फ़र्म के मालिक ने अपनी पेमेंट देने की बात कही तो आनाकानी होती रही। बाद में क़रीब 30 हज़ार कमीशन देकर शेष राशि का भुगतान करने की बात हुई। फ़र्म के मालिक ने सारी बात विजिलेंस को बताई। इस बीच मास्टरो व फ़र्म के बीच मोबाईल की रिकोर्डिंग भी होती रही।
मंगलवार को विजिलेंस की टीम डीएसपी बीडी भाटिया के नेतृत्व में शिकायतकर्ता के साथ अपने अभियान के लिए भरठियान पहुंच गई। शिकायतकर्ता ने फ़ोन कर राज कुमार व सुशील को स्कूल के पीछे बुलाया और विजिलेंस द्वारा तैयार रुपए के पैक्ट इन मास्टरों के हाथों में थमा दिए। शिकायतकर्ता वाश रूम जाने का बहाना कर साईड में हो गया व टीम को ओके का इशारा कर गया। विजिलेंस की टीम ने हेडमास्टर राजकुमार को स्कूल ऑफ़िस में हेड मास्टर की कुर्सी पर 21 हज़ार रुपए गिनते तथा सुशील कुमार को 8500 रुपए गिनते रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला की डिफॉल्टर कंपनी अब शिमला को बनाएगी स्मार्ट!
इस बारे में बताते हुए डीएसपी ( विजिलेंस ) बी डी भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत स्कूल अध्यापकों राज कुमार व सुशील कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ़्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर 5/2019 के तहत मामला दर्ज हो चुका है। आरोपीशीघ्र ही कोर्ट में पेश किए जायेंगे।
- Advertisement -