- Advertisement -
ऊना। विजिलेंस टीम ऊना ( Vigilance Team Una) ने जिला में दो स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ऊना के साथ लगते झलेड़ा में एक शराब कारोबारी के गोदाम में रेड की और कई शराब की पेटियों में बिना होलोग्राम के शराब बरामद की। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने हरोली उपमंडल के अमराली में स्थित एक वॉटलिंग प्लांट में भी दबिश दी और वॉटलिंग प्लांट से भी अवैध शराब (illegal liquor) की बड़ी खेप बरामद की है।
एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने बताया कि विजिलेंस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर रात विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर झलेड़ा में एक शराब होलसेलर के गोदाम में दबिश दी और ट्रक (Truck) व गोदाम में रखी शराब की पेटियों को खंगाला तो उसमें से कई पेटियों में रखी गई बोतलों पर होलोग्राम नहीं लगे पाए। जब विजिलेंस की टीम ने ट्रक चालक और गोदाम में मौजूद लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो विजिलेंस टीम को बताया गया कि शराब की यह खेप टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के समीप अमराली स्थित एक वॉटलिंग प्लांट से शराब की पेटियां लाई गई हैं। विजिलेंस टीम ने बिना समय गवाएं दूसरी टीम का गठन कर उसे वॉटलिंग प्लांट में रवाना कर दिया। सोमवार देर रात से चली विजिलेंस की दोनों स्थानों पर कार्रवाई आज भी दिनभर जारी रही।
झलेड़ा स्थित शराब कारोबारी के गोदाम से जहां विजिलेंस की टीम ने करीब 850 शराब की पेटियों में गड़बड़ियां पाई। वहीं, अमराली स्थित वॉटलिंग प्लांट में भी करीब 1200 देसी शराब की पेटियों में रखी गई कई बोतलें बिना होलोग्राम के पाई हैं। एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने बताया कि विजिलेंस विभाग ने मामले के संबंध में एक्साइज एक्ट की धारा 39 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वही एएसपी ऊना सागर चंद्र ने माना कि वॉटलिंग प्लांट में एक एक्साइज विभाग का अधिकारी भी तैनात रहता है और इस पूरे मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारी की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी।
- Advertisement -