-
Advertisement
रिश्वत मामले में एआरटीओ के खिलाफ विजिलेंस ने अदालत में चार्जशीट की दाखिल
नाहन। कालाअंब बैरियर पर 4500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार ( Arrest) किए गए एआरटीओ( ARTO) के खिलाफ विजिलेंस ने बुधवार को नाहन की विशेष अदालत( Special court) में चार्जशीट दायर ( Charge sheet filed)कर दी है। मामला 18 मार्च 2019 का है। बता दें कि कालाअंब में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ( State Vigilance and Anti-Corruption Bureau)की टीम ने एआरटीओ को 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था। विभाग ने फ्यूल चिप्स के कारोबारी ( Fuel Chips Dealers)की शिकायत पर 2019 में यह कार्रवाई अमल में लाई थी। दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कई वाहन फ्यूल चिप्स लेकर पहुंचते हैं, जिनकी बैरियर से क्रासिंग होती है। इस मामले में एआरटीओ ने फ्यूल चिप्स के एक कारोबारी से 1500 रुपये महीना देने की शर्त रखी थी। लेकिन, अदायगी न होने के कारण वाहनों की बैरियर से पासिंग नहीं जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Himachal: विजिलेंस ने घर में छापा मार पकड़े सरकारी सीमेंट के 162 बैग, मामला दर्ज
लिहाजा, कारोबारी ने एआरटीओ की फोन पर रिकार्डिंग की, जिसमें उसने तीन महिने के भुगतान की बात कही। कारोबारी ने इस फोन रिकार्डिंग को विजिलेंस को सौंपा। जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और कारोबारी को 4500 रुपये लेकर एआरटीओ के पास भेजा। लिहाजा, तुरंत ही विजिलेंस की टीम ने एआरटीओ को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था। डीएसपी विजिलेंस तेजिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी एआरटीओ के खिलाफ विजिलेंस ने चार्जशीट नाहन की विशेष अदालत के समक्ष पेश कर दिया है।