Home » हिमाचल » बड़ी कार्रवाईः Kanunago और Patwari रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे, निशानदेही के लिए मांगी थी रकम
बड़ी कार्रवाईः Kanunago और Patwari रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे, निशानदेही के लिए मांगी थी रकम
Update: Saturday, April 28, 2018 @ 11:25 AM
ऊना। Vigilance Team ने टाहलीवाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्कल के Kanunago व Patwari को जमीन की निशानदेही करवाने की एवज में Bribe लेते रंगे हाथों पकड़ा है। Vigilance की Team ने दोनों Arrest कर भ्रष्टाचार रोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक Vigilance को बाथड़ी निवासी व्यक्ति सुभाष चंद्र ने शिकायत की थी कि उसने वर्ष 2014 में जमीन की निशानदेही के लिए Patwari के पास पत्र लिखा था। लेकिन, कई चक्कर लगाने के बाद भी उसकी निशानदेही नहीं की गई।

सुभाष चंद्र ने तीन दिन पहले बाथड़ी के Patwari संजीव कुमार ने कहा कि यदि वह उसे और Kanunago के लिए 4-4 हजार रुपये का इंतजाम कर दे तो निशानदेही कर देंगे। जिस पर सुभाष चंद्र ने इसकी शिकायत थाना विजिलेंस में की।
एडिशनल एसपी सागर चंद्र, इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया, इंस्पेक्टर धनराज सिंह, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर ठाकुर राम, एचएचसी संदीप व नरेश की टीम ने ट्रैप लगाया। शुक्रवार को जाल बिछाकर Kanunago और Patwari को निशानदेही करने की एवज में 8000 रुपये लेने के बाद रंगे हाथों पकड़ लिया। एडिशनल एसपी सागर चंद्र ने बताया कि Kanunago जोगिंद्र पाल और Patwari संजीव कुमार के ऊपर भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा के अधीन मुकदमा दर्ज करके Arrest कर लिया गया है।