- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत को अब एक और झटका लगा है। भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनके टीम से बाहर होते ही रिप्लेसमेंट (Replacement) को लेकर बातें चलना शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिल सकता है। मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के किसी खिलाड़ी का चोट के कारण बाहर होना नई बात नहीं है इससे पहले टीम से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बाहर हुए थे उनके अलावा भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को भी चोट लगी थी जिस कारण से वह नहीं खेल रहे हैं।
हालांकि, इस वर्ल्ड कप में विजय शंकर अपने बल्ले का दम दिखाने में कामयाब नहीं हुए हैं। विजय शंकर को चोट उस समय लगी थी जब वह अभ्यास सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद पर प्रैक्टिस कर रहे थे। शुरुआत में तो चोट ज्यादा नहीं थी लेकिन बाद में इससे विजय शंकर को तकलीफ होना शुरू हो गई। बता दें इससे पहले विजय शंकर रविवार को चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था, ‘विजय शंकर को एड़ी में चोट है। इसलिए उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलेंगे।’
- Advertisement -