-
Advertisement
मानकोटिया के गले में बीजेपी का पटका, जेपी नड्डा ने ज्वाइन करवाई भगवा पार्टी
विधानसभा चुनावसिर पर हैं और पार्टियों में ऊठा-पटक की स्थिति बरकरार है। एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। अब बीजेपी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रदेश के दो बड़े चेहरों को पार्टी में शामिल कर लिया है। शाहपुर (Shahpur) से पूर्व विधायक रहे मेजर विजय सिंह मानकोटिया भी बिलासपुर में जेपी नड्डा (JPNadda) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं गगरेट के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश कालिया भी बीजेपी में शामिल हो गए। चुनाव से पहले बीजेपी का यह एक बड़ा दांव माना जा रहा है।