- Advertisement -
धर्मशाला। युद्ध संग्रहालय (War Museum Dharmshala) में भारतीय वायु सेना के विजयंता टैंक (Vijayanta Tank) को स्थापित किया जाएगा। संग्रहालय में सेना तथा नेवी से संबंधित सामग्री भी प्रदर्शित की जाएगी साथ ही विभिन्न युद्धों को भी दर्शाया जाएगा। इसके साथ सेना से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं को ऑडियो-वीडियो (Audio-Video of Military Events) के माध्यम से प्रदर्शन की भी सुविधा रहेगी, ताकि यहां आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने साथ एक जीवंत अनुभव लेकर जाए।
ये जानकारी डीसी राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में वार मेमोरियल तथा वार म्यूजियम में निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान दी गई।संग्रहालय को अनूठा स्वरूप देने के लिए सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों, विशेषज्ञों एवं अन्य लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। इसके लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों, सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा संग्रहालय निर्माण का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।
युद्ध संग्रहालय सेना के युद्धों और संघर्षों की शिक्षा एवं देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी चीजों के संग्रह, संरक्षण, व्याख्या और सैन्य साजोसामान की प्रदर्शनी करने वाला संस्थान होगा। इस अवसर पर ब्रिगेडियर पाठक, कर्नल पुन, कर्नल डढवाल, कर्नल गणेश, संजय भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -