-
Advertisement
मंडी पहुंची विकसित भारत यात्रा, पीएम स्वनिधि पर 2 लाख तक लोग की मांग
वी. कुमार/ मंडी। केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं (Central Govt Flagship Schemes) का प्रचार करने निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikasit Bharat Sankalp Yatra) गुरुवार को मंडी (Mandi) पहुंच गई। जिले की सभी पंचायतों का चक्कर लगाकर पहुंची यात्रा के दौरान लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन का लाभ मौजूदा 50 हजार रुपए से 2 लाख करने की मांग की।
आपको बता दें कि पीएम स्वनिधि के तहत रेहड़ी-फहड़ी (Street Vendors) वालों को कारोबार बढ़ाने के लिए लोन दिया जाता है। पड्डल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मौके पर ही आधार कार्ड अपडेट कांउटर आदि सहित निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया।
शहर के वार्डों में घूमेगा रथ
नगर निगम मंडी के मेयर विरेंद्र भट्ट ने यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता लाभान्वित हुई है। उन्होंने बताया कि योजनाओं की जानकारी लोगों को घर-द्वार पर उपलब्ध होगी और जो लोग किसी कारणवश इन योजनाओं से वंचित रहे हैं, वह भी लाभ उठा सकते हैं। अब यात्रा का रथ मंडी शहर के सभी 15 वार्ड़ों में जाएगा और केंद्र की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा।