- Advertisement -
affair-with-sushmita-sen: नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपने और सुष्मिता सेन के रिश्तों को लेकर बयान दिया है। इंटरव्यू के दौरान, भट्ट ने सुष्मिता के साथ अफेयर की बात को स्वीकार किया है और अपनी पत्नी को तलाक देने का कारण भी इसी रिश्ते को बताया है। हालांकि विक्रम ने इस बात का खुलासा भी किया कि उनकी आत्महत्या करने की कोशिश के पीछे की वजह सुष्मिता नहीं थीं। विक्रम ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि सुष्मिता के साथ अफेयर की वजह से उनकी शादी टूटी, जिससे वह बहुत हताश हो गए थे। और इसी वजह से छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करना चाहते थे।
विक्रम ने हाल ही में अपनी नॉवेल ‘ए हैंडफुल ऑफ सनशाइन’ रिलीज की है। जिसमें विक्रम की निजी जिंदगी की झलक भी देखने को मिलेगी। भट्ट ने कहा कि सुष्मिता की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया था और पत्नी अदिति को तलाक दे दिया। अदिति से अलग होने के बाद वह बहुत दुखी थे और छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करना चाहते थे। अदिति उनके बचपन की दोस्त भी थीं। उन्होंने कहा, कि तब मैं सिर्फ सुष्मिता का बॉयफ्रेंड बन कर रह गया था।
उस वक्त मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। तब मैं अपनी बेटी को बेहद मिस कर रहा था। मुझे अपनी पत्नी, बच्चे और मेरे साथ जुड़े लोगों को दुखी करने का बेहद अफसोस है। सुष्मिता सेन के बाद विक्रम भट्ट का नाम अमीषा पटेल के साथ भी जुड़ा। जब विक्रम से पूछा गया कि वह सुष्मिता या अमीषा में किससे शादी करना चाहते थे, तो उन्होंने किसी से भी शादी करने की बात से इन्कार कर दिया।
- Advertisement -