- Advertisement -
शिमला।कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2014 में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दों को जनता के सामने रखा और जनता से वोट मांगे। लेकिन देश में आज इन्हीं चीजों की कीमतें 2014 के मुकाबले में कई गुना बढ़ गई हैं।
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 10 सितंबर का भारत बंद जिसमें सहयोगी दलों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर यूनियनों का भाग लेना यह दर्शाता है कि जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है। देश में बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। मोदी जी के अच्छे दिन लाने के वादे हवा हो गए हैं। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपनी मंत्रीमंडल की बैठक में पेट्रोल, डीजल पर वैट कम कर जनता को महंगाई से बचाने की कोशिश की थी।
2013-14 में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 130 डालर प्रति बैरल थी, जबकि बाजार में डीजल की कीमत 54 रूपए और पेट्रोल की कीमत 70 रूपए प्रति लीटर थी। वहीं, आज कच्चे तेल की कीमत 70 डालर प्रति बैरल है और बाजार में डीजल की कीमत 72 रूपए और पेट्रोल की कीमत 82 रूपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है। इसका मुख्य कारण केन्द्र सरकार की आवकारी नीति में विफलता रही है। इंधन की बढ़ती कीमतों से सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं।
- Advertisement -