-
Advertisement
विक्रमादित्य ने गडकरी से मिलकर सड़कों की मरम्मत के लिए मांगे 152 करोड़
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Himachal PWD Minister Vikramaditya Singh) ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मिलकर हिमाचल की आपदा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत और उन्नयन के लिए 152 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मांग की।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले साल गडकरी ने खुद कुल्लू और मनाली (Kullu Manali) का दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग को हुए नुकसान (Damaged Roads) का जायजा लिया था। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ने वाले राज्य सम्पर्क मार्गों के एक किलोमीटर के हिस्सा की बहाली का ऐलान किया था। उन्हें राज्य की ओर से इन सड़कों के लिए 152 करोड़ रुपये एनएचएआई (NHAI) के माध्यम से उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था। राज्य सरकार ने 4 मुख्य राजमार्गों की बहाली के लिए 23.08 करोड़ रुपये का संशोधित आंकलन (Revised Estimate) भी भेजा गया था।
गडकरी ने फंड जारी करने का दिया आश्वासन
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि टिक्कर-जड़ोल-गाहन-ननखड़ी-खमाडी सड़क के स्तरोन्नयन के लिए भी 108.33 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट केन्द्र को स्वीकृति के लिए भेजी गई है, जिस पर गडकरी ने सहमति जताई है। यह सड़क कोटगढ़, कुमारसैन, ननखड़ी और रामपुर तहसील की 12 पंचायतों की सेब बाहुल्य आबादी के लिए आवागमन एवं परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाती है। केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न प्राक्कलन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन (Promised Quick Approval) दिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत एवं उन्नयन के लिए 152 करोड़ रुपये की राशि शीघ्र जारी करने का भी आश्वासन भी दिया है।