-
Advertisement
विक्रमादित्य की कंगना को नसीहत- अगर इज्जत चाहिए तो दूसरों की इज्जत करना भी सीखें
Lok Sabha Election: शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर बुधवार को जमकर निशाना साधा है। कंगना को नसीहत (Advice to Kangana) देते हुए उन्होंने कहा कि ‘अगर इज्जत चाहिए तो दूसरों की इज्जत करना भी सीखें। पहले जिस तरह की शब्दावली का कंगना प्रयोग करती रही है, उसका भी उन्हें जवाब देना होगा। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए कि आप दूसरे का चरित्र हनन करें और जब कोई आपके बारे में बोले तो, वह हिमाचल (Himachal) की महिला का अपमान हो जाता है।’
कंगना को कहा बड़ी बहन
विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि कंगना उनकी बड़ी बहन (Big Sister) है, ये वह पहले भी कह चुके हैं। यदि उनके खिलाफ कोई अपशब्द कहता है तो उसका खुलकर विरोध किया जाएगा। लेकिन कंगना को भी शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना होगा। यही हिमाचल की संस्कृति व सभ्यता है। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) जीतने को रणनीति बनाई गई। विक्रमादित्य ने कहा कि हमें पूरी मजबूती के साथ चुनावों में उतरना और अपना अहम पीछे रखकर आगे बढ़ना है।
हवा में नहीं, रणनीति बनाकर लड़ेंगे चुनाव
मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कमजोर कड़ी को समझने की जरूरत है। हवा में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा जाएगा, बल्कि रणनीति और टीम वर्क से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता 10-10 बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भारी है। बस जज्बा होना चाहिए।