-
Advertisement
Political Crisis: सियासी उठापटक के बीच विक्रमादित्य फिर बागियों से मिले
Vikramaditya Singh: चंडीगढ। हिमाचल की सुख सरकार (Sukhu Government) के लिए ये सुख की बात तो कतई नहीं हो सकती कि उनकी ही सरकार में एक मंत्री पांच दिन के भीतर दूसरी मर्तबा बागियों से मिलने जा पहुंचा हो। जी, सुख सरकार में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) एक बार फिर बागियों से मिलने चंडीगढ़ के ललित होटल पहुंचे हुए है। दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने के बाद विक्रमादित्य सिंह अब फिर से बागियों से मिलने पहुंच गए हैं। विक्रमादित्य ने दिल्ली जाने से पहले भी बागियों से मुलाकात की थी।
राजेंद्र राणा पर सहमति नहीं
सुख सरकार की परेशानी ये है कि वह बागियों में राजेंद्र राणा को छोड़कर अन्य पांच की वापसी पर सहमत हो भी जाए लेकिन राजेंद्र राणा पर नहीं। चूंकि इस वक्त बागियों की अगुवाई राजेंद्र राणा ही कर रहे हैं। खाई सुख सरकार के साथ इतनी बढ़ चुकी है, जिसे भर पाना राजेंद्र राणा के साथ संभव नहीं दिख रहा। अब विक्रमादित्य कौन सा प्रियंका गांधी का संदेश लेकर इन बागियों के पास पहुंचे ये तो पता नहीं, लेकिन सुख के लिए ये सुख की बात कतई नहीं।
-रविंद्र