-
Advertisement
Lok Sabha Election: विक्रमादित्य सिंह और आनंद शर्मा ने भरा नामांकन
Nomination: मंडी। देश की सबसे हॉट सीट बन चुकी मंडी (Mandi) संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन (Nomination) के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) मौजूद रहे।
मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से होना है। वहीं, आनंद शर्मा का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज से है। वर्तमान में मंडी से विक्रमादित्य सिंह की माता प्रतिभा सिंह सांसद हैं। मंडी से दो बार प्रतिभा सिंह और दो बार ही विक्रमादित्य सिंह के पिता व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह भी सांसद रह चुके हैं। ऐसे में यह सीट काफी अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़े:ओबीसी के ठेकेदार बनने वाले नेताओं को ही नहीं पता घृत होता है या घिरथ
नामांकन दाखिल करने के बाद विक्रमादित्य ने सेरी मंच से शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बेशक आप मुझे गाली दो, मगर मंडी के लोगों को बताएं कि मंडी के लिए आपका क्या विजन है।
विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना पिछले 15-20 दिनों से उन्हें गाली दे रहीं हैं, लेकिन वह मनोरंजन की राजनीति (Politics of Entertainment) करती हैं। साथ ही जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) डायरेक्टर हैं, इस स्क्रिप्टेड पिक्चर का 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिटना तय है। वहीं, इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि, विक्रमादित्य सिंह कम से कम 2 लाख वोट से जीतेंगे। साथ ही उन्होंने मंडी में एक तरफा मुकाबला बताया।