-
Advertisement

मोहतरमा के पास मंडी के लिए समय ही नहीं, 11 महीने देरी से गठित की DISHA कमेटी
Vikramaditya Vs Kangna: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ( MP Kangana Ranaut)ने 11 महीने की देरी के बाद मंडी में DISHA प्रो डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया। इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा की कंगना रनौत संसद की जिम्मेदारियां नहीं निभा रही है, उन्हें सांसद बने एक साथ से ज्यादा का समय हो गया लेकिन सांसद के अधीन होने वाली DISHA की महत्वपूर्ण बैठक लेने का समय भी मंडी संसद के पास नहीं है।
अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को सांसद बने एक साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन कंगना केवल अपने कैफे के उद्घाटन के समय ही प्रदेश में नजर आई। सांसद कंगना रनौत के पास DISHA की महत्वपूर्ण बैठकों में आने का भी समय नहीं है। सांसद होने के नाते उन्हें अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए।
बिल में बहुत सारे विरोधाभासी पहलू
वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल (Wakf Board Amendment Bill)पर प्रतिक्रिया देते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक के घटक दलों ने सदन में मजबूती के साथ अपना पक्ष इस विषय पर रखा है। बिल में बहुत सारे विरोधाभासी पहलू हैं जिन पर काम करने की जरूरत है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार को संवैधानिक ढांचे में रहकर काम करने की जरूरत है। कहा जा रहा है कि यह बिल संविधान के ढांचे के अनुसार नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भूलने की बीमारी
वहीं, केंद्र से मदद के मुद्दे पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)पर पलटवार किया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को भूलने की बीमारी हो गई है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाल ही में विधानसभा का बजट सत्र हुआ है सदन में ऑन रिकॉर्ड उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर बात करते हुए केंद्र से मिल रही मदद के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। मुख्यमंत्री PDNA के तहत मिलने वाली मदद की बात कर रहे हैं जो केंद्र से अभी तक प्रदेश सरकार को नहीं मिली है।