- Advertisement -
शिमला। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां अपने चुनाव क्षेत्र के प्रतिनिधियों की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक आज हो रही है। इस बैठक में शिमला ग्रामीण हलके के सभी पार्टी नेता बुलाए गए हैं। इस बैठक में विधानसभा चुनाव में हुए मतदान का फीडबैक लिया जाएगा। शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से इस बार विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। वे अपने पिता सीएम वीरभद्र सिंह की सीट से चुनाव में उतरे हैं। चुनाव में विक्रमादित्य सिंह ने खूब पसीना बहाया है और हलके के हर गांव में दस्तक देकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया था। उन्हें चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रमोद शर्मा से टक्कर मिली है। डॉ. शर्मा कभी सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी लोगों में हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने बीजेपी में छलांग लगा दी और उनके ही खिलाफ हो गए। अब उनके साथ विक्रमादित्य का मुकाबला था।
मतदान होने के बाद वैसे विक्रमादित्य सिंह ने फौरी तौर पर तो हलके के पार्टी जनों से फीडबैक तो लिया है, लेकिन सभी इलाकों के नेताओं की आज बैठक बुलाई गई है। इसमें शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी, कांग्रेस विचारधारा वाले पंचायत प्रधान व उपप्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा हलके से पीसीसी सदस्य, पार्टी द्वारा गठित किए गए जोनों के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ-साथ बूथ स्तर के पदाधिकारियों और इस हलके से रहे पूर्व विधायक और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में सभी सदस्यों से बूथ स्तर का फीडबैक लिया जाएगा और उसके बाद हलके में संगठन की क्या स्थिति है, उसका आकलन किया जाएगा। जिन बूथों पर कमजोरी है, उसके कारण और उसके समाधान को लेकर भी विचार-विमर्श हो सकता है। ऐसे में विक्रमादित्य सिंह के लिए यह बैठक अहम है।
- Advertisement -