-
Advertisement
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के अपराधियों को बचाने की फिराक में सीएम: विक्रमादित्य
शिमला । प्रदेश कांग्रेस महासचिव विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress General Secretary MLA Vikramaditya Singh) ने आज जिला मंडी के करसोग व जंजैहली (Karsog and Janjehli) में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से इस अभियान को अपना भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार ने युवाओं के भविष्य से जो खिलवाड़ किया है उसके लिए उन्हें यह प्रदेश कभी माफ नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: पेंशन बंद करवाने के एमओयू पर साइन करने वाले ही कर रहे आज बहाली के वादे: जयराम ठाकुर
आज करसोग व जंजैहली में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला एक ऐसा मामला है, जो बीजेपी (BJP) के भ्रष्टाचार की पूरी पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई (CBI) जांच आज दिन तक शुरू नहीं हुई, क्योंकि बीजेपी के कई नेता इस अपराध (Crime) में शामिल हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) उन्हें बचाने की फिराक में हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही बीजेपी के भ्र्ष्टाचार को उजागर करते हुए इसके दोषियों को कड़ी सजा देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया है उसे कांग्रेस हर हाल में पूरा करेगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना को लाएगीए जिसके तहत प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों बेरोजगार युवाओं को स्वयं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पदनाम बदलना ना बदलना या भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाना सरकार का काम
इस दौरान उनके साथ चेतराम ठाकुर(Chetram Thakur) , महेंद्र सतान, हरिंदर सेन, शशि शर्मा (Shashi Sharma) , तरुण पाठक, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, कांग्रेस सचिव वेद प्रकाश शर्माए रूपेश कवंल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष टेक चंद, पृथ्वी सिंह नेगी, युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व क्षेत्र के अनेक पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
आश्रय शर्मा घर की परिस्थिति से होंगे असमंजस में: विक्रमादित्य सिंह
वहीं, आश्रय शर्मा के द्वारा कांग्रेस की युवा रोजगार संघर्ष यात्रा कार्यक्रम के सदस्य पद से इस्तीफा देने की बात पर विक्रमादित्य ने कहा कि यह उनकी घर की परेशानी की वजह से हो सकता है, बाकि उनके साथ अच्छे संबंध हैं और अगर आश्रय कांग्रेस की युवा रोजगार संघर्ष यात्रा का हिस्सा बनते हैं या वे किसी कार्यक्रम में आते हैं तो उनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आश्रय शर्मा के साथ उनका किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और हो सकता है आश्रय शर्मा के परिवार में अभी जो असमंजस की स्थिति बनी हुई है उसकी वजह से कांग्रेस की युवा रोजगार संघर्ष यात्रा के लिए गठित की गई कमेटी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि आश्रय शर्मा चाहें तो इसका हिस्सा बन सकते हैं। इसके उपरांत युवा कांग्रेस के द्वारा जंजैहली में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा भी निकाली गई और प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।