-
Advertisement
विक्रमादित्य सिंह की कंगना को खुली चुनौती- है हिम्मत तो केंद्र से वापस लाकर दिखाएं 9 हजार करोड़
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ( VikramadityaSingh ) ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चुनौती दी है कि अगर वह प्रदेश के कर्मचारियों की हितैषी हैं और केंद्र सरकार के साथ उनकी घनिष्ठ नजदीकियां हैं तो केंद्र के पास फंसे प्रदेश के कर्मचारियों के 9 हजार करोड़ को वापिस लाकर दिखाए। यह चुनौती उन्होंने आज नाचन विधानसभा के चौलचौक में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दी। विक्रमादित्य सिंह ने आज से मंडी जिला में अपने चुनाव प्रचार अभियान का विधिवत आगाज किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना कभी भी कर्मचारियों के 9 हजार करोड़ वापिस नहीं ला सकती क्योंकि वह कर्मचारियों और ओपीसी की हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि कभी पेंशन के लिए कर्मचारियों को चुनाव लड़ने की सलाह देने वाले पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सुर भी अब ओपीएस को लेकर बदलने लग गए हैं।
इतिहास पढ़कर आएं कंगना
विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना लगातार मंच से कहती है कि कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी है। आप ये सब कहती है तो उससे पहले आप भारत का इतिहास (History) और प्रदेश का इतिहास पढ़ कर आएं। आपको शायद पता नहीं कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य था जहां धर्मातरण का कानून लागू किया गया और वो भी वीरभद्र सिंह ने किया। कुल्लू और मंडी में अगर देवसदन बने हैं तो इन्हें कांग्रेस सरकारों ने बनाया है। कुल्लू दशहरे में देवी-देवताओं को मिलने वाले नजराने को भी कांग्रेस सरकारों ने ही शुरू किया है। इसलिए कंगना को इतिहास की इन बातों की जानकारी होनी चाहिए जो हमें हिंदुत्व का पाठ पढ़ा रही है।
यह भी पढ़े:कांग्रेस की टिकटों पर मंथन, सीएम सुक्खू -राजीव शुक्ला ने की लंबी मीटिंग
विक्रमादित्य ने आगे कहा कि जनता तय करें कि आपको कैसा नेता चाहिए आपको एक समर्पित नेता चाहिए या अभिनेता…वो जहां जाती है वहां की वेशभूषा पहनती है, लेकिन जनता तय करें कि अगर आपको अपना महिला मंडल बनवाना है या फिर डंगा लगवाना है तो ऐसे में क्या आप मुंबई तक का सफर तय करेंगे या यहीं ये जनता ही तय करें।
आपदा के वक्त कहां थी कंगना
वहीं पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर विक्रमादित्य ने कहा कि मोदी यहां आकर कहते है कि उन्होंने मंडी की सेपूबड़िया खाई है…धाम खाई है लेकिन आपदा के समय एक पैसा तक नहीं दिया गया। वहीं, कंगना पर भी विक्रमादित्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने हिमाचल के लिए क्या किया? खास कर तब जब आपदा का समय चल रहा था। हम आपदा में प्रदेश के लोगों के साथ थे लेकिन आप उस समय कहां थीं।
हमें कंगना जैसी बेटी नहीं..विक्रमादित्य जैसे बेटे की जरूरत
वहीं, इस दौरान कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) भी कंगना पर बरसते दिखाई दिए। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत के बारे में हम कम ही कहना चाहते है। कंगना का परिवार कांग्रेस में रहा है और अब वे लगातार बीजेपी का गुणगान कर रही है। कौल सिंह ने कहा कि कंगना क्या खाती है क्या पीती है ये हिमाचल देख चुका है,. हमें ऐसी बेटी की नहीं विक्रमादित्य जैसे बेटे की जरूरत है..जो धर्म को मानते है।
-संजीव कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group