- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने प्रदेश सरकार (State Govt) द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) की दरें बढ़ाने की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार बढ़ती मंहगाई से लोगों को राहत देने की जगह उन पर आर्थिक बोझ डाल कर अपना खजाना भरने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह फैसला पूरी तरह जनविरोधी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि पेट्रोल और डीज़ल (Petrol and Diesel) पर वैट बढ़ने से मालभाड़े पर असर पड़ेगा। इसकी सीधी मार लोगों पर पड़ेगी।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पहले ही मालभाड़े की ढुलाई में अधिक लागत आती है। अब डीज़ल के मूल्यों में बढ़ोतरी से जहां एक ओर ट्रांस्पोर्टरों पर लागत की मार पड़ेगी। वहीं दैनिक आवागमन के साधन बसों के किरायों में भी वृद्धि होंगी और इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। विक्रमादित्य सिंह ने रसोई गैस के मूल्यों वृद्धि की भी आलोचना करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। वह किसी भी वर्ग को कोई राहत नहीं दे रही है। केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की जयराम सरकार इनके जनविरोधी निर्णयों से आज देश का हर नागरिक परेशान हैं। देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, ओद्योगिक विकास ठप होना जैसी समस्याओं की ओर दोनों सरकारों का कोई ध्यान नहीं है।
विक्रमादित्य सिंह ने धर्मशाला में होने जा रही ग्लोवल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investor Meet) के परिणामों पर भी संदहे जताते हुए कहा है कि जिस तामझाम से इसकी तैयारियां की जा रही है और जिस ढंग से पैसा खर्च किया जा रहा है, कहीं ऐसा न हो कि सरकार की सारी उम्मीदें धरी की धरी न रहे जाए। क्योंकि इस समय देश मे जो आर्थिक मंदी का दौर चला है, उसका साया कहीं न कहीं इस पर भी पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता।
- Advertisement -