Home » News » Virbhadra की मौजूदगी में Vikramaditya ने कार्यकर्ताओं से पूछा; कहां रही कसर, तो कहां मिला फायदा
Virbhadra की मौजूदगी में Vikramaditya ने कार्यकर्ताओं से पूछा; कहां रही कसर, तो कहां मिला फायदा
Update: Monday, November 20, 2017 @ 12:28 PM
शिमला ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने सीएम के सामने दिया फीडबैक
शिमला। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कार्यकर्ताओं से पोलिंग बूथ की हालत पर राय ली और उनसे पूछा की हम कहां आगे हैं और कहां पीछे। बहरहाल, रविवार को कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए खुद सीएम वीरभद्र सिंह भी यहां मौजूद रहे। इसके साथ ही शिमला ग्रामीण विधानसभा हलके में कांग्रेस की क्या स्थिति है और किस क्षेत्र में कितना वोट मिला होगा, उसका आकलन करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जुटे। शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने यह अहम बैठक बुलाई थी और इसमें मतदान को लेकर मंथन किया गया। इस बैठक में सीएम वीरभद्र सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

वीरभद्र सिंह की मौजूदगी में इस बैठक में पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना फीडबैक दिया और उनके मुताबिक कहां से कितनी लीड है और कहां से कितने पीछे हैं, उसकी जानकारी दी गई। इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी अपने अपने पोलिंग बूथों का फीडबैक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी बात रखी। बैठक में पोलिंग बूथ अध्यक्षों के अलावा अन्य नेताओं ने भी बात रखी।
वक्ताओं ने यह भी बताया कि किन बूथों पर पीछे हैं। इसके कारण भी बताए और कहा गया कि कुछ स्थानों पर कई तरह का दुष्प्रचार भी किया गया और बीजेपी ने निम्न स्तर की राजनीति कर झूठ फैलाने का प्रयास किया। इस झूठ के झांसे में भी कुछ लोग आए हैं, लेकिन जब पार्टी कार्यकर्ताओ ने असलियत बताई तो कई लोगों की आंखें खुली और वे झूठे प्रचार को समझे।
शिमला ग्रामीण में कांग्रेस या तो लीड में या बराबर
बैठक में पूर्व विधायक सोहन लाल ने कहा कि शिमला ग्रामीण हलके के सभी जोन से जो फीडबैक मिला है कि या तो बराबर हैं या फिर लीड में हैं। उनका कहना था कि सभी जोन में पार्टी ने पूरी ताकत के साथ काम किया है और उनकी मेहनत रंग लाएगी और विक्रमादित्य सिंह भारी मतों से जीतकर विधायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि आम कार्यकर्ता को महत्व मिलना चाहिये, तभी संगठन मजबूत रहेगा।
उन्होंने कहा कि सभी से तालमेल बनाकर कार्य करना होगा। इस बैठक में पूर्व विधायक चिरंजी लाल कश्यप, पीसीसी सचिव प्रदीप वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर समेत अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।