-
Advertisement
Political Crisis: सीएम का ब्रेकफास्ट छोड़ने वाले विक्रमादित्य रात के अंधेरे में बागियों से मिले, अनिरुद्ध आज मिलेंगे
Political Crisis: शिमला। हिमाचल प्रदेश में उपजा सियासी संकट लगता है अभी थमा नहीं है। सीएम सुखविंदर सुक्खू(CM Sukhwinder Sukhu) से नाराज विक्रमादित्य सिंह ने देर रात बागी विधायकों से पंचकूला (Panchkulal) में मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे दिल्ली( Delhi) निकल गए हैं। विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट मीटिंग के बाद अचानक चंडीगढ़ पहुंचे और पंचकूला के जिस होटल में बागी रुके हुए थे, वहां पर पहुंच कर उन्होंने बागियों से मुलाकात की और फिर दिल्ली ( Delhi) के लिए रवाना हो गए। विक्रमादित्य के टुअर प्रोग्राम के अनुसार आज वे दिल्ली जाएंगे और कल दिल्ली में परिवहन मंत्रालय के अफसरों सेमीटिंग करेंगे और फिर तीन मार्च को शिमला लौटेंगे।
पर्यवेक्षकों ने भी कहा था बात करने के लिए
बताया जा रहा है कि दिल्ली से हिमाचल आए पर्यवेक्षकों ने भी बागियों से एक बार बात करने को कहा है। इसी बीच मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी आज बागियों से मुलाकात करने जा सकते हैं। कांग्रेस के छह बागी विधायकों राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, इंद्रदत लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो व चैतन्य शर्मा की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने रद्द कर दी थी। हालांकि सीएम सुक्खू ने सियासी संकट हल होने के बाद बागियों को माफ करने की बात कही थी। साथ ही पर्यवेक्षकों ने भी उनसे बात करने के लिए कहा था।
प्रतिभा सिंह ने भी किया था समर्थन
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बागियों का समर्थन करते हुए कहा था कि ये फैसला जल्दबाजी में हुआ है। निष्कासन के फैसले लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा खा कि जब आपको एक साल से अधिक का समय हो गया है और आप उनकी बात नहीं सुन रहे, ऐसे में उनका नाराज होना जायजहै। उनसे बात बातचीत कर कोई हल निकालते तो ये हालात पैदा नहीं होते।
संजू